Monday, August 18, 2025
Homeउत्तराखण्डलोगों ने स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ

भाजपा अंबेडकर नगर मंडल ने सेवा पखवाड़े के तहत इंद्रेशनगर जाटव बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया। अरिहंत अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में लोगों ने लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ राजपुर विधायक खजान दास ने किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े पर लगातार सेवा के काम किए जा रहे हैं। इस मौके पर सुनील उनियाल गामा, भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पार्षद मोनव जाटव, अनीता गर्ग, विमला गौड, लव अग्रवाल, अनूप गोयल, मनोज सिंघल, निखिल, नरेश जाटव, रानी आर्य, तृप्ति जाटव, विवेक बिरला आदि मौजूद रहे। इधर, एसएचसी रायपुर में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ऐसा शिविरों का बड़ा लाभ मिला है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रुद्रेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments