हल्द्वानी। अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में हल्द्वानी में लोगों ने नंगे पैर पदयात्रा निकालकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया और दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठाई। पदयात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों, आम लोगों के अलावा विधायक सुमित हृदयेश भी थे। सभी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ और अंकिता को न्याय दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी की। यहां लोगों ने तहसीलदार संजय कुमार को ज्ञापन भी दिया। विधायक सुमित सहित सभी लोगों ने कहा कि राज्य में महिलाओं की स्थिति दयनीय हो गई। देवभूमि में इस तरह की घटनाएं होने से लोगों के सिर शर्म से झुक रहे हैं। सभी लोगों ने कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पार्षद नीमा भट्ट, शांति जीना, इशिका शर्मा, जूही चुफाल, हेमा, दीप्ति तिवारी, उमेश बिनवाल, ललित पंवार आदि थे।
सीएम का पुतला फूंका
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। अंकिता हत्याकांड के विरोध में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज हल्दूचौड़ मे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन कर कॉलेज से लेकर पंचायत भवन तक आक्रोश रैली निकाली। आइसा के संयोजक धीरज कुमार, विकास सक्सेना संजना कहा कि अंकिता को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान विजय सामंत, रितेश प्रजापति, दीपक, ताहिर, दिव्या, खजान चंद्र आर्या, भगत सिंह, महेश, अनिल बेलवाल, नवीन बिष्ट, हेमंत कुमार, मुकेश जोशी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए नंगे पैर चले लोग
RELATED ARTICLES