Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डधूप खिलते ही सरस मेले में खरीदारी को उमड़े लोग

धूप खिलते ही सरस मेले में खरीदारी को उमड़े लोग

देहरादून। धूप खिलते ही सरस मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार को काफी संख्या में लोग मेले में खरीदारी को पहुंचे। करवा चौथा को लेकर बाजार आ रहे लोग मेले का कर रहे हैं रुख। बीते दिनों लगातार बारिश के कारण लोग कम पहुंच रहे थे मेले में। पहाड़ी डाल, ऊनी कपड़े, अचार, सजावट की सबसे ज्यादा खरीदारी। मेले में स्टाल लगाने वाला हिमाचल के शनि ने बताया धीरे धीरे सेल बढ़ रही है। इसस पहले बुधवार को रेसकोर्स के बन्नू स्कूल ग्राउंड में चल रहे सरस मेले की सातवीं शाम लोक गायिका संगीता ढौंडियाल के गीतों के नाम रही। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित भी किया। बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप जलाकर किया। सीएम ने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन जरूरी है। इससे जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण होता है, वहीं स्वयं सहायता समूहों को भी उत्पाद बेचने के लिए बाजार भी मिलता है। इसके बाद लोक गायिका संगीता ढौंडियाल ने अपनी टीम के साथ ‘नंदा गीत तेरी डोली सजी गई मां से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की। इसके बाद ‘हाय काखड़ी झिल मा लूण पिसो सिल मा, ‘ढोल दमो बजीगेना, दगड्या की बराती मा, ‘पंडों खेला पासो, ‘तेरी खुट्यों मा लागिनी कुतग्याली और ‘बेड़ो पाको बारामासा… गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर सीडीओ झरना कमठान, परियोजना निदेशक आरती तिवारी, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments