Monday, August 18, 2025
Homeउत्तराखण्डवर्षवार भर्ती की मांग पर दून में नर्सिंग बेरोजगारों का प्रदर्शन

वर्षवार भर्ती की मांग पर दून में नर्सिंग बेरोजगारों का प्रदर्शन

देहरादून। पिछले दो महीने से वर्षवार भर्ती की मांग पर आंदोलन कर रहे संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग स्टाफ का सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने बड़ी संख्या में गुरुवार को सचिवालय कूच शुरू कर दिया है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स यहां तैनात की गई है। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण ने कहा कि दो माह उन्हें यहां धरने पर बैठे हो गए हैं। सरकार घोषणा कर चुकी है और मंत्री कई बार दोहरा चुके हैं, लेकिन शासनादेश जारी नहीं हो रहा है। जिससे उनमें आक्रोश है। कहा कि अब उग्र आंदोलन करने पर उन्हें मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान सचिव गोविंद सिंह रावत, शैलेश राणा, विकास पुंडीर, सोनी चौहान, भारती, सुनील दत्त, मंजीत किशोर, शिवम दत्त, संदीप कुमार, अरविंद योगेश अनिल रमोला, संजय नौटियाल, दीपक रावत, गिरीश डंगवाल आदि समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों से नर्सिंग बेरोजगार एवं संविदा कर्मचारी आए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments