मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। ग्राम पंचायत बोना के खोली तोक में दो सप्ताह से बिजली गुल होने से गुस्साए लोगों ने यूपीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बिजली आपूर्ति जल्द सुचारु न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष विक्रम दानू की अगुवाई में शनिवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से खराब है जिस कारण 30 परिवारों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। उनके जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे है। मोबाइल फोन चार्ज नहीं होने से क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्या से यूपीसीएल को अवगत करा दिया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जनता का धैर्य जवाब देता जा रहा है। उन्होंने विद्युतापूर्ति जल्द सुचारु नहीं होने पर तहसील मुनस्यारी और यूपीसीएल के दफ्तर में धरना देने की चेतावनी दी। इस दौरान प्रदीप, सोनू, त्रिलोक सिंह, जगत सिंह, ठाकुर सिंह, बसंती देवी, कुंती देव आदि मौजूद थे।