एमबीपीजी कॉलेज में बीए की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। जबकि बीकॉम में सिर्फ आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली हैं। ऐसे में सीटें बढ़ाने और ऑफलाइन आवेदन खोलने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया। सरकार और विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा अगर सीटें नहीं बढ़ाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर, सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी प्राचार्य डॉ एनएस बनकोटी से वार्ता की।