नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के दो नेवल कैडेट्स का चयन राजपथ पर एनसीसी परेड के लिए हुआ है। पेट्टी ऑफिसर कैडेट विजय नेगी पीएम नरेंद्र मोदी गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि हर वर्ष देश के सभी राज्यों के 17 एनसीसी महानिदेशालय के कैडेट्स का चयन कड़ी प्रक्रिया व वह कठोर प्रशिक्षण के बाद गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए किया जाता है। डीएसबी परिसर नैनीताल के पेट्टी ऑफिसर कैडेट विजय नेगी का चयन ऑल इंडिया गार्ड ऑफ ऑनर के लिए हुए है। इसमें एनसीसी कैडेट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। कर्तव्यपथ पर एनसीसी परेड के लिए डीएसबी परिसर के लीडिंग कैडेट किरण दानू व कैडेट निशांत उप्रेती का चयन हुआ है।
पीएम रैली में यह होंगे शामिल
नैनीताल। प्रधानमंत्री रैली के लिए कैडेट कैप्टेन इशिता राजपूत, लीडिंग कैडेट मुकेश बिष्ट, तन्मय भंडारी, विवेक उप्रेती व गिरीश जोशी का चयन हुआ है। शिप मॉडलिंग श्रेणी में कैडेट प्रियंका पनेरू, पेट्टी ऑफिसर मोहित कुराई व चमन तिवारी तथा सर्वश्रेष्ठ कैडेट श्रेणी में कैडेट भावना भौंर्याल व लीडिंग कैडेट गणेश शर्मा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
पेट्टी ऑफिसर कैडेट विजय नेगी पीएम को देंगे ऑल इंडिया गार्ड ऑफ ऑनर
RELATED ARTICLES