पिथौरागढ़। ओगला में चल रही 13वीं शहीद बलवंत सिंह जिमिवाल मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ पीजी कॉलेज की टीम ने जीत लिया है। उसने धारचूला की टीम को सीधे सेटों में 25-19, 25-17, 25-15 से हराया। मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष विरेंद्र बोरा ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को 15 हजार एवं साढ़े सात हजार के साथ ही चैंपियनशिप और रनरअप की ट्रॉफी दी। आयोजक मंडल की ओर से रंजीत जिमिवाल एवं कैलाश अवस्थी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार जताया।
पीजी कॉलेज टीम के शैलेंद्र शाह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, शिब्बू बिष्ट को मैन ऑफ द मैच, गौरव अवस्थी को बेस्ट डिफेंडर, नीरज चुफाल को बेस्ट स्मैश और धारचूला की टीम के कपिल दुग्ताल को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक मुकेश अवस्थी और सागर अवस्थी रहे। स्कोरर की भूमिका सूरज जिमिवाल, अमित अवस्थी, ललित और आशीष अवस्थी ने निभाई। आंखों देखा हाल गोविंद भंडारी, अजय अवस्थी और भूपेंद्र जिमिवाल ने सुनाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश राम, ग्राम प्रधान रूपा देवी, विधायक प्रतिनिधि बलवंत बोरा, अस्कोट थाना प्रभारी उमराव सिंह, थल थाना प्रभारी हीरा सिंह डांगी, नरेंद्र देऊपा, जीआईसी बगड़ीहाट के प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद आर्या, सूरज सिंह आदि थे।
पीजी कॉलेज ने जीता प्रतियोगिता का खिताब
RELATED ARTICLES