हल्द्वानी। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक में फार्मासिस्टों ने लंबित मांगों के पूरा न होने और महानिदेशालय कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई। प्रदेश महामंत्री आरएस ऐरी ने बताया कि महानिदेशालय ने चारधाम यात्रा और कैलास मानसरोवर यात्रा में फार्मासिस्ट संवर्ग में रखे गए 63 आस्थगित पदों को शीघ्र क्रियाशील किए जाने को लेकर शासन ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इस पर भी कार्यवाही न होने पर फार्मासिस्टों में नाराजगी है। ऐसे में तय हुआ कि अगर 13 मई तक मांगों और समस्याओं के निराकरण पर फैसला नहीं होता है तो कर्मचारी 15 मई को महानिदेशालय पर धरना देने को बाध्य होंगे।
ठेकेदारों ने दिया ज्ञापन हल्द्वानी। वन विकास निगम में ढुलान कार्य करने वाले ठेकेदारों के भुगतान को लेकर दिक्कत आ रही। इस संबंध में ठेकेदारों ने आरएम कार्यालय में एक ज्ञापन दिया। ठेकेदारों का कहना था कि वन निगम से जुड़े कार्यों में ढुलान किया गया, लेकिन ढुलान के अनुरूप वन निगम से धनराशि नहीं दी गई है। इससे कई तरह ठेकेदारों पर कई तरह की देनदारी हो गई है। ठेकेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में भुवन चंद्र पनेरू, पूरन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह परिहार आदि शामिल थे।
मांगें पूरी न होने पर फार्मासिस्ट आक्रोशित, 13 को धरने की चेतावनी
RELATED ARTICLES