Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डगुलाबी दुपट्टा ओढ़कर महिलाओं ने निकाला पैदल मार्च

गुलाबी दुपट्टा ओढ़कर महिलाओं ने निकाला पैदल मार्च

रोड़ीबेलवाला स्थित पिंक वेंडिंग जोन में व्यापार संचालन कराए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के आह्वान पर महिला लघु व्यापारियों ने मंगलवार को पैदल मार्च निकाला। वेंडिंग जोन अध्यक्ष पूनम माखन के नेतृत्व में महिलाएं गुलाबी दुपट्टा ओढ़कर तुलसी चौक से नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मुख्य नगर आयुक्त ने एक सप्ताह के भीतर वेंडिंग जोन सुचारु कराने का आश्वासन दिया। नगरीय फेरी नीति नियमावली के अंतर्गत नगर निगम ने रोड़ीबेलवाला में प्रदेश का पहला पिंक वेंडिंग जोन बना है। इसमें गंगा घाटों पर फड़ एवं ठेली लगाकर स्वरोजगार करने वाली महिलाओं को कियोस्क बनाकर आवंटित किए गए हैं। वेंडिंग जोन में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से बीते एक साल से उद्घाटन नहीं हो सका है।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के आह्वान पर मंगलवार को रोड़ीबेलवाला वेंडिंग जोन इकाई अध्यक्ष पूनम माखन के नेतृत्व में महिलाएं तुलसी चौक पर एकत्र हुई। महिलाएं गुलाबी दुपट्टा ओढ़कर पहुंची थी। महिलाओं ने तुलसी चौक से नगर निगम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को ज्ञापन सौंपा। मुख्य नगर आयुक्त ने कहा वेंडिंग जोन में आवंटित कियोस्क व्यवस्थित कर साफ-सफाई, बिजली-पानी, सीसीटीवी कैमरा, सड़क निर्माण, सोलर पैनल जैसी मूलभूत सुविधाओं का कार्य किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर सभी औपचारिकता पूरी कर वेंडिंग जोन का उद्घाटन कर दिया जाएगा। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वेंडिंग जोन व्यवस्थित कर नगर निगम प्रशासन की निगरानी में संचालित किया जाए। इस दौरान पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, रितु अग्निहोत्री, तनु, रामदेवी निरंजन, संगीता मंडवाल, पुष्पा दास, विजयलक्ष्मी सिंह, मीना वर्षा, पूनम दुआ, निशा सिंह, सुषमा आले आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments