Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डपांच सौ विद्युत पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित

पांच सौ विद्युत पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित

जसपुर। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नगर के चारों पार्क में ओपन जिम बनाए जाने, नगर के पांच सौ बिजली पोलों पर तिरंगा लाइट लगाए जाने, सफाई के उपकरण खरीदने के प्रस्तावों को सभासदों ने पारित कर दिया। बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता में बैठक का अयोजन किया गया। नगर पालिका क्षेत्र में पांच सौ बिजली पोलों पर तिरंगा लाइट लगवाने, पालिका के पास दुकान प्रीमियम नीलाम, किराया वसूली, आरक्षण एवं नामांतरण संबंधी उप नियम प्रस्ताव को पास किया गया। उपनल से एक सफाई निरीक्षक की तैनाती पर सभासदों ने इसका मांग पत्र शासन को भेजने के लिए कहा। सभासदों ने तहबाजारी दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित किया। सभासदों ने कहा कि पुराने ठेकेदार ने तहबाजारी ठेके की रकम पालिका में जमा नहीं कराई है। उससे नियमानुसार वसूली की जाए। इसके अलावा गृहकर दाताओं को नोटिस भेजकर वसूली कराने के लिए कहा।
सुभाष चौक से लेकर गांधी पार्क तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने, नकल फीस को दस रुपये से बढ़ा कर पचास रुपये, अर्जेंट नकल फीस को 100 रुपये करने के प्रस्ताव पारित किए गए। बीते वर्ष नगर में लाए गए पैटन टैंक को मुख्य चौराहे पर रखने के प्रस्ताव पर सदन में आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। कुछ सभासदों ने टैंक को सिद्धू रेस्टोरेंट पर रखने तो कुछ ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के रेस्टोरेंट के पास रखवाने की बात कही। विचार-विमर्श के बाद सभी विभागों से एनओसी लेने के बाद टैंक कुमाऊं मंडल विकास निगम के रेस्टोरेंट के पास के पास रखे जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। नगर के चारों पार्कों में ओपन एयर जिम के प्रस्ताव पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने, नगर में 25 वाटर कूलर रखने के प्रस्ताव पर सभासदों ने पुराने कूलर ठीक कराने और नए कूलर अप्रैल में लगवाने का सुझाव दिया। 15वें वित्त की रकम से गांगूवाला के तालाब की सफाई, 100 हाथ रिक्शा आदि सफाई उपकरण खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ। अध्यक्ष की अनुमति से दुकानों की नीलामी को निरस्त किया गया। लावारिस कुत्तों का बधियाकरण कर उनके लिए बाड़ा बनाने के प्रस्ताव पर सभासदों से जगह चिह्नित करने के लिए कहा। बैठक में ईओ शाहिद अली, हफीज अहमद, रूपा देवी, सत्येंद्र कुमार, सुधीर विश्नोई, जाकिर हुसैन, गजराज, सुभाष शर्मा, रोबी पधान, नफीसा बानो, फईम, हाजी यूसुफ, कमल कुमार, मेहनाज, शाजिया, दानिश, शमा, राजरानी, नसरीन, उमेश कुमार, मोहम्मद नफीस, यामीन, विमल चौहान, धमेंद्र जोशी, विमल वर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments