Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डपीएम मोदी आज अल्मोड़ा में, विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज अल्मोड़ा में, विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार को) अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। आठ साल में अल्मोड़ा में मोदी की यह दूसरी जनसभा होगी। प्रधानमंत्री इससे पूर्व 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अल्मोड़ा में जनसभा कर चुके हैं। भाजपा खेमे में इस विजय संकल्प जनसभा को लेकर काफी उत्साह है। जनसभा स्थल पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में लोगों के जनसभा में पहुंचने की संभावना है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि जनसभा में मंच, पंडाल सज्जा, पानी, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए करीब 300 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने के निर्देश
अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना और सुरक्षा मुख्यालय संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपीअल्मोड़ा डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पीएम के कार्यक्रम स्थल स्टेडियम में सुरक्षा में तैनात राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों से अवगत कराया। ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने और वीवीआईपी की सुरक्षा मापदंडों का शत प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंध, वीआईपी अधिकारियों जनता के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल में ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। वीवीआईपी कार्यक्रम में आने वाले आमजन को अपने साथ केवल मोबाइल फोन लाने की अनुमति होगी।
कैरी बैग, हैंड बैग और अन्य सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है। वहां पर एसपीजी के एआईजी विभोर बहुगुणा, सेनानायक 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शनी, एसपी अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय तृप्ति भट्ट, सेनानायक आईआरबी प्रथम सुखबीर सिंह आदि थे।
मोदी की जनसभा के लिए रूट डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेडियम में होने वाली जनसभा के लिए शहर में रूट डायवर्जन है। नए रूट प्लान के अनुसार सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक दोपहिया और चौपहिया सभी वाहन निम्न रूट से आवाजाही करेंगे। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, बागेश्वर, ताकुला, रानीखेत, सोमेश्वर की ओर जाने वाले वाहन कर्बला से धारानौला होते हुए जाएंगे। बागेश्वर/रानीखेत/पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन एनटीडी, धारानौला होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। बागेश्वर, रानीखेत से अल्मोड़ा आने वाले वाहन लक्ष्मेश्वर पांडेखोला जलाल तिराहा होते हुए टैक्सी स्टैंड तक आ सकेंगे।
लोअर माल रोड बेस तिराहे से जलाल वर्कशॉप पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। टैक्सी स्टेंड तिराहे से कर्बला तक माल रोड पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इस अवधि के दौरान अल्मोड़ा नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन सिकुड़ा बैंड से लमगड़ा होते हुए जाएंगे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन लोधिया चेक पोस्ट तक आ सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments