Saturday, February 8, 2025
Homeराष्ट्रीयअमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से...

अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

अमेरिका की यात्रा से पहले, मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे। वहां पर वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे। मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर’ प्रायोगिक रिएक्टर स्थल काडारचे का दौरा करेंगे, जिसमें भारत साझेदार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments