खटीमा। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के संचालक अमृतपाल के उत्तराखंड आने की सूचना पर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और झनकईया थाने की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम ने सीमा पर कांबिंग की और पिकेट लगाकर संघन चेकिंग अभियान चलाया। पंजाब पुलिस की ओर से अमृतपाल के नेपाल भागने की आशंका जताने के बाद से जिले में पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एसएसबी और पुलिस ने नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से कांबिंग की। मेलाघाट में पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर यात्रियों की आईडी की भी जांच की गई। सीमांत क्षेत्र में अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी चस्पा किए जा रहे है। झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जनता को जागरूक किया जा रहा है कि इन अपराधियों को कोई भी किसी प्रकार की सहायता या शरण न दे। सहायता या शरण देने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।
बाजपुर में राज्य सीमा पर सघन चेकिंग
बाजपुर। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस प्रशासन सतकॡर्क । शुक्रवार को राज्य सीमा रामपुर रोड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस आने-जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर सामान की भी जांच की। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अमृतपाल सिंह के प्रकरण में राज्य सीमा पर रामपुर रोड, सुल्तानपुर पट्टी में यूपी जाने वाले मार्ग, केलाखेड़ा में सरकड़ी रोड सहित अन्य संपर्क मार्गों पर संघन चेकिंग अभियान चल रहा है। छोटे9बड़े होटलों की चेकिंग की गई है। बॉर्डर पर पुलिस पुलिस टीम पूरी नजर रखे हुए हैं।
अमृतपाल और साथियों की जानकारी होने पर पुलिस को दें सूचना
गदरपुर। पुलिस ने नवरात्र, रमजान और जी 20 सम्मेलन को लेकर अमन कमेटी की बैठक की। शुक्रवार को थाना परिसर में हुई बैठक में एसओ राजेश पांडेय ने खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के उत्तराखंड में घुसपैठ की संभावना के मद्देनजर किसी भी जानकारी को पुलिस से साझा करने की अपील की। उन्होंने अमृतपाल सिंह और उनके चार साथियों के पोस्टर भी साझा किए। इस दौरान रामनगर में होने वालेजी-20 सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। वहां व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, सलविंदर सिंह कलसी, शराफत अली मंसूरी, मौ आलम, पंकज सेतिया, मनमोहन वर्मा आदि थे।
अमृतपाल के उत्तराखंड आने की सूचना पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट
RELATED ARTICLES