Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डआत्मदाह की चेतावनी के बाद बलुवाकोट महाविद्यालय में पुलिस तैनात

आत्मदाह की चेतावनी के बाद बलुवाकोट महाविद्यालय में पुलिस तैनात

पिथौरागढ़। आठ सूत्री मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष के आत्मदाह की चेतावनी देने के बाद बुधवार को बलुवाकोट महाविद्यालय में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान डीएम, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार ने छात्रों से वार्ता की और मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।बता दें कि छात्र-छात्राएं पिछले 12 दिनों भी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। तहसीलदार डीके लोहनी, सीओ विनोद कुमार थापा के नेतृत्व में बुधवार सुबह से ही प्रशासन की टीम कॉलेज में मुस्तैद रही। तहसीलदार और सीओ ने आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं से बातचीत की। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रसंघ अध्यक्ष सागर बिष्ट ने बताया कि छात्रों ने डीएम से फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भूमि हस्तांतरण मामले की शासन स्तर से कार्रवाई की जा रही है। अभाविप के पूर्व प्रदेश सहमंत्री संदीप बोरा ने कहा कि 15 अक्तूबर तक मांगे पूरी नहीं हुई तो छात्र सामूहिक आत्मदाह करेंगे। एसडीएम नंदन कुमार ने भी महाविद्यालय पहुंचकर छात्रों से वार्ता की और मांगों के संदर्भ में की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया। इस दौरान शशांक ऐरी, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत धामी, दीपक धामी, जगमोहन बिष्ट, दीपक सिंह, कविता सामंत, विनीता, जानकी, करीना, ममता, पूजा धामी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments