मोरी ब्लॉक के आराकोट गांव में गत शुक्रवार को हुई महिला की हत्या के प्रकरण में 36 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक की गई कार्यवाही में पुलिस का कहना है कि आरोपितों की धर पकड़ के लिए दो टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है। वहीं संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
बता दें कि गत शुक्रवार को होली के दिन मोरी के आराकोट गांव के पंचायत भवन में निवास कर रही 48 वर्षीय राधिका देवी किसी ने हत्या कर दी थी। गांव के लोग जब होली खेलते-खेलते उसके घर पहुंचे तो महिला के हाथ-पैर बंधे हुए मिले और वह मृत पड़ी थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पँहुची व शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई थी। लेकिन घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को हत्यारों कोईं सुराग हाथ नही लग पाया। थानाध्यक्ष मोरी सतीश घिल्डियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या की पुष्टि हुई है, जबकि दुष्कर्म मामले की पुष्टि के लिए स्लाइड को दून मेडिकल कॉलेज भेजी गई है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि निर्दोश न फंसे व दोषी छूटे ना अभी तक पुलिस कर्मियों की टीमें संदेह के आधार पर जगह-जगह दबिश दे रही हैं, साथ ही कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है। कहा कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। जिसकी पुष्टी पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई है,जल्दी ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला ही हत्या में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली,पुलिस कर रही जल्द खुलासे का दावा
RELATED ARTICLES