Thursday, January 22, 2026
Homeउत्तराखण्डपुलिस की सख्ती, गैंगस्टर एक्ट के 13 आरोपियों की 10 करोड़ की...

पुलिस की सख्ती, गैंगस्टर एक्ट के 13 आरोपियों की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट के 13 आरोपियों की दस करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने 13 आरोपियों की संपत्ति चिन्हित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति की जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर के तीन आरोपियों आशा नागर, हरिनागर और अतीक अहमद, कोतवाली पटेलनगर ने एक आरोपी मोहम्मद साजिद, थाना बसंत विहार ने आरोपी विनोद उनियाल, कोतवाली डालनवाला ने चार आरोपियों अमित बेदी, पूजा वेदी, राजपाल वालिया, दीपक मित्तल और थाना सहसपुर ने चार आरोपियों नसीम, मुकर्रम, इम्तियाज, शावेज की संपत्ति की जांच की। इन सभी की संपत्ति करीब दस करोड़ रुपये चिन्हित की गई। डीआईजी दलीप कुंवर ने बताया कि इन संपत्तियों के जब्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments