कुट्टू के आटे और पनीर के सैंपल अनसेफ मिलने पर दुकानदार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है। दून के रेसकोर्स में एक डेयरी पर होली से पहले लिए पनीर का सैंपल और नत्थनपुर में कुट्टू के आटे का सैंपल जांच में अनसेफ यानि असुरक्षित मिला था। यह ऐसी कैटेगरी है, जिसमें खाद्य पदार्थ खाने के लिहाज से खतरनाक होता है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि मुख्यालय से अप्रूवल मांगी गई थी। अप्रूवल मिलने के बाद सीजीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर रमेश सिंह ने सैंपल नवंबर दिसंबर के दौरान लिए थे। जनवरी-फरवरी में सैंपल की रिपोर्ट आई थी। दुकानदार अपील में नहीं गए और मुख्यालय से अप्रूवल के बाद मुकदमा करा दिया गया है।
कुट्टू का आटे और पनीर के सैंपल अनसेफ पर मुकदमा
RELATED ARTICLES