Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपावर लिफ्टर अमनदीप ने स्टेट चैंपियनशिप में जीता सोना

पावर लिफ्टर अमनदीप ने स्टेट चैंपियनशिप में जीता सोना

काशीपुर। देहरादून के रायवाला में पांच, छह नवंबर को हुई उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 120 किलोग्राम भारवर्ग में काशीपुर के पावर लिफ्टिंग कोच अमनदीप अरोरा ने 970 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उसने 255 किग्रा की बेंच प्रेस मारकर उत्तराखंड राज्य में कीर्तिमान स्थापित किया है। दढ़ियाल रोड निवासी धर्मेंद्र अरोरा के पुत्र अमनदीप अरोरा काशीपुर में पावर लिफ्टिंग के कोच हैं। अमनदीप ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सीनियर खिलाड़ी के तौर पर 120 किलो कैटेगरी में 970 किलोग्राम वजन उठाकर सोना जीता। उसने 390 किग्रा की स्क्वाट और 255 की बेंच और 325 किग्रा की डेड लिफ्ट की। अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा ने अमनदीप को स्वर्ण पदक पहनाया। इससे पूर्व अमनदीप केरल, जमशेदपुर, कोलकाता, हिमाचल आदि प्रदेशों में हुई प्रतियोगिताओं कई पदक जीत चुके हैं। अमन ने वर्ष 2017 में इंडोनेशिया में हुई प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। इस सफलता के लिए 15 अगस्त 2019 को तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमनदीप को स्टेट अवार्ड से नवाजा था। अब अमन दिसंबर में जमशेदपुर में प्रस्तावित नेशनल चैंपियनशिप में भी अमन भागीदारी करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments