Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डस्थानीय लोगों से टोल से वसूलने की तैयारी

स्थानीय लोगों से टोल से वसूलने की तैयारी

नेशनल हाईवे लच्छीवाला टोल प्लाजा से विधानसभा डोईवाला के लोगों से भी टोल वसूलने की तैयारी हो रही है। वर्तमान में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए टोल पूरी तरह से निशुल्क रखा जा गया है। देहरादून हरिद्वार हाईवे के लिए टोल बैरियर लच्छीवाला जंगल में बनाया गया है। शुरूआत से ही टोल प्लाजा के संचालन के लिए व्यवस्था बनाते हुए डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए निजी वाहनों को पूरी तरह से टोलमुक्त रखा गया, जबकि कर्मशियल वाहनों से नियमानुसार शुल्क लिया जाता रहा है। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोग जब निशुल्क पास के लिए जा रहे तो उनके पास बनाने में टोल संचालन करने वाली कंपनी आनाकानी कर रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि आवाजाही के लिए 315 का छूट वाला पास बनाया जाएगा।
डोईवाला विधानसभा के करीब 12 हजार से अधिक निजी वाहन चलाने वाले लोग इसको लेकर रोष जता रहे हैं। क्षेत्र के कई लोगों ने बताया कि जब वह पास नवीनीकरण के लिए गए तो उन्हें लौटा दिया गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे बनाने के लिए हर स्तर पर सहयोग किया है। ऐसे में सुविधा के हकदार होते हैं। नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, भारत भूषण कौशल, मंदीप बजाज आदि ने विधानसभा के लोगों के लिए बनाई गई व्यवस्था को यथावत रखने की मांग की है। कहा कि यदि व्यवस्था में बदलाव करने का प्रयास किया गया तो आंदोलन होगा।
टोल बैरियर पर निशुल्क पास का कोई प्रावधान नहीं है। विभाग की ओर से भी आदेश है कि छूट वाला पास बनाया जाए। फिलहाल व्यवस्था को पूरी तरह से बंद भी नहीं किया गया है। – राजन तिवारी, टोल मैनेजर।
टोल बैरियर संचालकों को स्थानीय लोगों के लिए पूर्ववर्ती व्यवस्था को यथावत रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। डोईवाला विधानसभा के लोगों को टोल से किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निर्देशित किया गया है। – बृजभूषण गैरोला, विधायक, डोईवाला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments