Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डभारत में होने वाले महिला फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू

भारत में होने वाले महिला फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू

रुद्रपुर। देश को अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई है। इसके लिए जिलेभर में तैयारी शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में फुटबाल खेल संघ की ओर अंडर-13 और 17 आयु वर्ग की बालिकाओं के ट्रायल कराए जाएंगे। इसके बाद जिलेभर में लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इसी क्रम में रविवार को होने वाले ट्रायल बारिश के कारण नहीं हो सके।
जिला लीग फुटबॉल मुकाबले में छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद टीमों के डबल लीग मुकाबले खेले जाएंगे। फिर उत्तराखंड लीग फुटबाल प्रतियोगिता होगी। राज्य से चयनित खिलाड़ियों को भारतीय फुटबाल टीम के लिए चुना जाएगा। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को जिला फुटबाल लीग के ट्रायल होने थे लेकिन मैदान में बारिश के बाद पानी भरने से बालिकाओं के ट्रायल नहीं हो सके। जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली ने बताया कि भारत में प्रस्तावित फीफा विश्व कप के लिए बालिकाओं को जिला स्तर से निखारा जा रहा है। बताया कि बालिका खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद उन्हें जिला लीग के लिए चयनित किया जाएगा। बताया कि कुछ दिनों बाद जल्द ही बालिका खिलाड़ियों के लीग मुकाबले शुरू किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments