हल्द्वानी। अग्निशमन विभाग हल्द्वानी ने टांडा रेंज जंगलों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को वनों की आग से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक किया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम के नेतृत्व में टीम ने लोगों को आग पर काबू पाने के टिप्स दिए। साथ ही कहा कि जंगलों की आग हवा के साथ तेजी से फैलती है जो घरों तक पहुंच सकती है। इसके लिए उन्होंने घरों के आसपास सूखी घास न रखने की हिदायत भी दी। कहा कि जंगलों में आग फैलते ही वन विभाग और अग्निशमन विभाग को सूचित किया जाना चाहिए। जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।