Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डसरयू नदी में कचरा डाले जाने के मामले को प्राथमिकता से देखें...

सरयू नदी में कचरा डाले जाने के मामले को प्राथमिकता से देखें डीएम

नैनीताल। हाईकोर्ट ने उत्तरायणी मेले के दौरान बागेश्वर स्थित सरयू नदी में दुकानों का निष्प्रयोज्य सामान डाले जाने के मामले में डीएम बागेश्वर को इसे प्राथमिकता से देखने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार, जिला अधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ मेें हुई। बागेश्वर निवासी पूरन सिंह रावत ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका में कहा कि बागेश्वर स्थित सरयू नदी के तट पर हर साल जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की ओर से उत्तरायणी मेले का आयोजन किया जाता है। नगर पालिका की ओर से सरयू नदी के तट पर सभी प्रकार की दुकानें आवंटित की जाती हैं जिसमें खाद्य पदार्थों के साथ ही और मीट की दुकानें भी शामिल हैं। याची का कहना है कि मीट की दुकानों का सारा वेस्ट सरयू नदी में डाला जा रहा है जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। याचिका में यह भी कहा गया कि सरयू नदी के तट पर कई मंदिर भी हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंचाई जा रही है। स्थानीय नागरिकों की ओर से इसकी रोकथाम के लिए कई बार जिला प्रशासन व नगर पालिका को प्रत्यावेदन दिया गया। याची ने इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments