सितारगंज। संपूर्णानंद शिविर खुली जेल एवं केंद्रीय कारागार में जेल प्रशासन पीसीओ खोलने की तैयारी कर रहा है। परिजनों से कैदियों की बात कराने के लिए वहां वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी। इसके लिए जेल अधीक्षक की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जेल में पीसीओ और वीडियो कॉलिंग की सुविधा से कैदियों के बीच मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं कम होंगी और कैदियों को भी परिजनों से आसानी से बात करने का मौका मिल सकेगा।
केंद्रीय कारागार में कैदियों के पास से आए दिन मोबाइल मिल रहे हैं। डीआईजी के निरीक्षण में में नौ अगस्त को भी तीन मोबाइल बरामद हुए थे। नवांगतुक जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने बुधवार को तलाशी अभियान चला कर बैरकों और आसपास के मैदान में जमीन से खोदकर 60 मोबाइल बरामद किए थे। जेल की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिला प्रशासनिक, पुलिस अफसरों की टीम ने भी शुक्रवार को पांच मोबाइल बरामद किए थे। जेल अधीक्षक अनुराग ने बताया कि जेल में कैदियों की उनके परिजनों से बात कराने के लिए पीसीओ का प्रावधान है। पर्याप्त संख्या में पीसीओ लगाकर कैदी अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। वीडियो कॉलिंग भी कराने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
कैदियों को परिवार से बात कराने के लिए जेल में खुलेंगे पीसीओ
RELATED ARTICLES