Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखण्डबिजली और सड़क निर्माण की समस्याएं छाईं

बिजली और सड़क निर्माण की समस्याएं छाईं

बाजपुर। कोसी नदी पार स्थित गांव गुलजारपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एडीएम जय भारत सिंह ने ई-चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। एक घंटा 25 मिनट तक चली ई-चौपाल में 24 समस्याएं दर्ज की गईं। 16 समस्याओं को समाधान किया गया। एडीएम ने 15 दिन के भीतर अन्य समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।ई-चौपाल में अधिकतर सड़क निर्माण, राशनकार्ड, प्राथमिक विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण, पेड़ों के कटान, बिजली की समस्याएं आईं। गांव निवासी हेमादेवी ने आवासीय घरों से लगे और विद्यालय परिसर में यूकेलिप्टस, सागौन, शीशम के पेड़ों से खतरे को देखते हुए कटान कराने की मांग रखी। एडीएम ने हल्का पटवारी और रेंजर को जांच कर पेड़ों का कटान कराकर नीलामी कराने के निर्देश दिए। भगत सिंह ने पशु औषधालय भवन बड़ा बनाने की मांग रखी। एडीएम ने पशुपाल विभाग से भूमि की मांग करने के निर्देश दिए। भगत सिंह ने राजकीय विद्यालय की चहारदीवारी को ठेकेदार की ओर से नहीं बनाए जाने की समस्या रखी।
एडीएम ने एसडीएम को कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करने की जांच करने, कार्यों में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। विक्रमजीत सिंह ने आरसीसी मार्ग निर्माण की मांग रखी। एडीएम ने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहां एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, डीडीओ टीडी ह्यांकी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, काशीपुर बीडीओ सीआर आर्य, सीडीपीओ विमला, विवेक वर्मा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments