Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डस्थानीय संसाधनों के उपयोग से स्वरोजगार को दें बढ़ावा

स्थानीय संसाधनों के उपयोग से स्वरोजगार को दें बढ़ावा

बागेश्वर। विकासखंड सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय ग्राम विकास योजना प्रशिक्षण का आगाज हो गया है। कार्यशाला में पहले दिन पंचायत प्रतिनिधियों को कृषि और उद्यान विभाग की योजनाएं बताई गईं और स्थानीय संसाधनों के उपयोग से गांवों में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी और बीडीओ आलोक भंडारी ने किया। मुख्य प्रशिक्षक विभु कृष्णा ने ग्राम पंचायत के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से विभागों से संपर्क कर ग्राम विकास की योजनाएं बनाने के लिए कहा। मुख्य प्रशिक्षक सुबोध गोयल ने बीज ग्राम योजना की जानकारी दी। बताया कि इस योजना के तहत किसानों को उन्नत बीज प्रदान किए जाते हैं।
उन्होंने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने, जैविक कृषि को बढ़ावा देने, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उद्यान विभाग की मदद लेकर गांवों में गेंदे के फूल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा। बताया कि गेंदे की व्यावसायिक खेती कर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। इसे जंगली जानवर भी नुकसान नहीं पहुंचाते। प्रशिक्षण में आए कुछ ग्राम प्रधानों ने मनरेगा में दी जाने वाली मजदूरी को बेहद कम बताया। कहा कि लोग मात्र 210 रुपये में काम करना नहीं चाहते हैं। इस मौके पर वीपीडीओ गौरव कुमार, नेहा खेतवाल, भास्कर पाठक, भगवत सिंह रावत, संजय साह, अंजलि अधिकारी, दीपक पेटशाली आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments