अल्मोड़ा। सोने-चांदी की खरीदारी के लिए विशेष माना जाने वाला अक्षय तृतीया का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार सज चुका है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक सोने की कीमतों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गहनों की बिक्री पर पड़ने की संभावना है। अक्षय तृतीया पर्व सोने के गहनों और सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपने सामर्थ्य के अनुरूप छोटे-बड़े आभूषण या सिक्कों की खरीदारी करते हैं।
सोने कीमत इस समय 61 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी की 75 हजार रुपये प्रति किलो है। सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों का असर अक्षय तृतीया पर होने वाली खरीद पर पड़ सकता है। स्वर्णकार संघ के महासचिव भुवन वर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया की खरीदारी के लिए लोग सर्राफा बाजार में पूछताछ के लिए आ रहे हैं। कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कई लोगों ने अक्षय तृतीया और शादियों के लिए पहले से ही बुकिंग करवाई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सर्राफा बाजार खुला रहेगा।
अक्षय तृतीया के लिए सजा सर्राफा बाजार
RELATED ARTICLES