Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर की पायल ने रेस वॉक में जीता गोल्ड

काशीपुर की पायल ने रेस वॉक में जीता गोल्ड

काशीपुर। बेंगलुरु में आयोजित 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पांचवें और अंतिम दिन उत्तराखंड की टीम में शामिल शहर निवासी पायल ने 35 किमी रेस वॉक में स्वर्ण पदक जीता। तीन घंटे चार मिनट अड़तालीस सेकेंड में रेस पूरी कर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया। पायल ने एसटीसी में चंदन सिंह नेगी के मार्गदर्शन में रेस वॉकिंग शुरू की थी। पिछले छह महीने से वह बेंगलुरु में उत्तराखंड के ओलंपियन गुरमीत सिंह से प्रशिक्षण ले रहीं हैं। हाल में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी पायल ने सोना जीता था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक समेत छह पदक जीते हैं। एशियाड और ओलंपिक खेलों में पदक जीतना उनका अगला लक्ष्य है। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में रेलवे की ओर से खेलते हुए पौड़ी निवासी अंकिता ध्यानी ने दस हजार मीटर रेस में सोना और 1,500 मीटर में रजत पदक जीता। ऊधम सिंह नगर के मोहन सैनी ने दस हजार मीटर और चमोली के चंदन सिंह ने 35 किमी रेस वॉक में तीसरा स्थान पाया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments