Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डहरिद्वार में चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- कांग्रेस...

हरिद्वार में चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- कांग्रेस की सरकार आई तो निभाएंगे ये चार वादेकांग्रेस के पूर्व

अध्यक्ष राहुल गांधी आज शनिवार को पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच गए हैं। वह यहां वर्चुअल रैली करने के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

भगत सिंह चौक पर वर्चुअल रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम आपसे चार वादे कर रहे हैं। चार लाख लोगों को रोजगार देंगे। घरेलु सिलिंडर की कीमत पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं होगी। अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार आई तो हम राज्य में न्याय योजना लागू करेंगे, जिसके तहत पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे।

चिकित्सा सुविधाएं दरवाजे तक पहुंचाने का चौथा वादा राहुल गांधी ने किया। कहा कि हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था और हमने वह किया।

अंतिम चरम पर चुनाव का प्रचार
विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरम पर पहुंच रहा है। हालांकि, कोविड गाइड लाइन के चलते प्रतिबंधों के साथ चुनाव प्रचार किया जा रहा है, लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार करने के लिए शनिवार शाम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार पहुंच गए हैं।
राहुल गांधी भगत सिंह चौक स्थित जवाहर लाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर में वर्चुअल रैली की। इसके बाद गंगा आरती में शामिल होने के लिए हरकी पैड़ी पर जाएंगे। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अंशुल श्री कुंज ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते कार्यक्रम में प्रत्यक्ष तौर पर 1000 कार्यकर्ता ही प्रतिभाग कर रहे हैं। लेकिन वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लोग वर्चुअल रैली में जुड़ रहे हैं।
जनसभा में कांग्रेस की ओर से शामिल होने वाले चुनिंदा एक हजार नेताओं को पास जारी किया गया है। इनमें जनपद के सभी 11 प्रत्याशी और प्रदेश के बड़े नेता शामिल हैं। जनसभा स्थल में आने के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। कांग्रेस की प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे, प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल ने जनसभा स्थल का मौका मुआयना किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments