Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखण्डलक्सर में अंधड़ चलने के बाद हुई बारिश

लक्सर में अंधड़ चलने के बाद हुई बारिश

बुधवार शाम को मौसम अचानक बदल गया। तेज अंधड़ से शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद पहले हल्की और फिर तेज बारिश होने लगी। भीषण गर्मी और कड़क धूप से परेशान लोगों को मौसम में आए बदलाव से काफी राहत मिली है।
10 अप्रैल के बाद से क्षेत्र में भीषण गर्मी हो रही थी। दिन में पारा जहां 40 डिग्री से ऊपर जा रहा था, वहीं रात में भी तापमान सामान्य से अधिक था। इसका असर लोगों के रोजमर्रा के काम पर पड़ रहा था। मजदूर और किसान अपना काम तक नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में लोग बारिश की कामना कर रहे थे।
बुधवार को भी सुबह से मौसम गर्म था, लेकिन शाम पांच बजे के आसपास अचानक आसमान में काले बादल दिखाई देने लगे। थोड़ी ही देर में वातावरण में अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ हल्की सी बारिश होने लगी। बारिश के साथ चल रही तेज हवा ने किसानों को चिंतित कर दिया। हालांकि महज 15 मिनट के बाद हवा बंद हो गई। नकली राम, विजेंद्र सैनी, पंकज आदि किसानों ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं की कटाई 90 फ़ीसदी निपट चुकी है। लेकिन कुछ किसानों ने दिन में गेहूं काटकर गहाई कराने के इंतजार में खेत में फसल का चट्टा लगा रखा था। बारिश और हवा से इसमें काफी नुकसान होगा। हालांकि मौसम में आए बदलाव से लोग खुश हैं। प्रमोद चौधरी, अमित परमार, संदीप बुटार ने बताया कि बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। साथ ही इस बारिश में मक्खी, मच्छरों की तादाद कम होगी और फसल की पत्तियों पर लगे रोग व कीट भी इस बार इस बारिश से मर जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments