Monday, July 7, 2025
Homeअपराधराजपुर पुलिस ने छापामार पकड़ा भारी मात्रा में विदेशी शराब का जखीरा

राजपुर पुलिस ने छापामार पकड़ा भारी मात्रा में विदेशी शराब का जखीरा

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्लॉट नंबर 5 ,शिप्रा विहार, कैनाल रोड के फ्लैट में बनाये गये अवैध शराब के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने  16 पेटी (कुल 181 बोतल ) अवैध इम्पोर्टेड शराब बरामद की  जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रू0 बताई जा रही है। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। कुछ शराब की बोतलें हरियाणा मार्का भी थी। पुलिस ने  फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मु.अ.सं.: 284/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज  कर दिया है।

छापे कि कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर, उ.नि. पीडी भट्ट थानाध्यक्ष राजपुर, उ.नि. बलबीर रावत, कां. ललित रावत, कां. नीरज कुमार, कां. रोहित कां. रंजीत

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments