Tuesday, December 10, 2024
Homeउत्तराखण्डराज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने जनसभा में दिया नारा कोटद्वार में अबकी...

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने जनसभा में दिया नारा कोटद्वार में अबकी बार, बहन हमारी

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अगस्त्यमुनि, चौबट्टाखाल और कोटद्वार में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कोटद्वार में अबकी बार, बहन हमारी का नारा दिया। अनिल बलूनी ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ अगस्त्यमुनि, चौबट्टाखाल और कोटद्वार में आयोजित जन-सभाओं में प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता से फिर भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। बलूनी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहाड़ों के रहने वाले हैं। वे हमेशा पहाड़ की चिंता करते हैं। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है। डबल इंजन सरकार बनने पर हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
रोजगार के लिए युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अपने जिले और अपने प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। बलूनी ने कहा कि यह कोई साधारण नहीं बल्कि उत्तराखंड के भविष्य को निर्धारित करने वाला चुनाव है।
कोटद्वार में आजादी के बाद पहली बार किसी महिला को प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रत्याशी घोषित करके भाजपा ने दिया है। अब कोटद्वार की माताओं, बहनों, युवाओं और कोटद्वार की महान जनता की बारी है कि इस अवसर को खोने नहीं देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments