हल्द्वानी। प्राचीन शिव मंदिर कमेटी की ओर से अयोध्यापुरी राधा कृष्ण मंदिर से जनकपुरी रामलीला मैदान तक भगवान राम की बरात धूमधाम से निकाली गई। रामजी की बरात में बाराती जमकर थिरके। कलाकारों ने डीजे की धुन पर नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोहा। छोलिया नृत्य ने कुुमाऊंनी संस्कृति की छाप छोड़ी। रामसेना आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान पुष्प वर्षा और जलपान के साथ रामभक्तों का स्वागत हुआ। बरात में मुख्य आकर्षण का केंद्र हनुमान जी, काली माता समेत 51 भगवानों का अखाड़ा रहा। भगवान राधा कृष्ण, शिव-पार्वती की झांकी ने भक्तों का मन मोहा। इस दौरान रामजी की बरात देखने वाले भक्तों की भीड़ रही। लोगों ने बरात में शामिल होकर खुशी मनाई। जानकीपुरी रामलीला मैदान में बरात पहुंचने पर कन्या पक्ष के लोगों ने बरातियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। उनका जोरदार स्वागत किया। भगवान राम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, रूपेंद्र नागर, मीडिया प्रभारी हेमंत साहू ने राम भक्तों का आभार जताया। बरात में प्रताप बिष्ट, हेमंत साहू, हिमांशु मिश्रा, नंद किशोर जायसवाल, हेमंत द्विवेदी, विपिन गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, अशोक सिंधी, सौरभ गुप्ता, सूरज लांबा, सुरेश केसरवानी, ललित जोशी, दिनेश आर्या, प्रकाश रावत, संजीव कुंवर, गोपाल नेगी, खेमराज साहू, मोहन पाठक, अमित अश्विनी, रामबाबू जायसवाल, प्रदीप बिष्ट, प्रकाश हरबोला, वीरेंद्र जायसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
रूट डायवर्ट न करने से हुई परेशानी
हल्द्वानी। राम बरात के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट रही। पुलिस ने बरात के प्रस्थान के लिए कोई रूट डायवर्ट नहीं किया था। इससे गुस्साए कमेटी के सदस्य बीच रोड पर बैठ गए। इस दौरान काफी देर जाम की स्थिति बनी रही। काफी समझाने के बाद कमेटी के सदस्यों ने रोड से उठे।
रामजी की बारात में जमकर थिरके बाराती
RELATED ARTICLES