रानीखेत (अल्मोड़ा)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से यहां सीनियर पुरुष जिला क्रिकेट लीग शुरू हो गई है। बारिश बाधित इस मुकाबले में रानीखेत क्लब की टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर बसभीड़ा स्पोर्ट्स क्लब को 136 रनों से हराया। रानीखेत क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए। विजय बोरा ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली और नवीन ने नाबाद 35 रन बनाए। बसभीड़ा स्पोर्ट्स क्लब के लिए अमित बिष्ट ने चार विकेट और कीर्ति कुमार ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसभीड़ा 19.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 73 रन ही बना पाई।
रानीखेत क्लब के चंदन सिंह और मनोज बिष्ट ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, गोविंद बिष्ट एवं संजय मेहरा, सुमित गोयल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वहां एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश मनराल, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, जयंत रौतेला, संजय बिष्ट, नवीन किरौला आदि थे। निर्णायक की भूमिका नकुल अधिकारी व रितिक ने और स्कोरर की भूमिका हिमांशु और चेतन ने निभाई।