Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखण्डपेपर लीक के बाद दोबारा हुई परीक्षा, इस बार 6.5 फीसदी घटे...

पेपर लीक के बाद दोबारा हुई परीक्षा, इस बार 6.5 फीसदी घटे उम्मीदवार

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या घट गई है। आठ जनवरी को हुई परीक्षा के मुकाबले 6.5 प्रतिशत कम अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, आयोग का कहना है कि जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी। बीती आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में 1,58,210 में से 1,14,139 (72.1 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि रविवार को दोबारा हुई परीक्षा में 1,03,730 (6.5 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए। रविवार को सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के आसपास उम्मीदवारों की भीड़ जुट गई थी। 11 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन साढ़े नौ बजे से ही परीक्षा केंद्रों के गेट खुल गए थे। अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग से गुजरना पड़ा।
शांतिपूर्ण परीक्षा का दावा, सरकार ने भी ली राहत की सांस
पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रविवार को दोबारा परीक्षा संपन्न हुई। एक ओर जहां राज्य लोक सेवा आयोग ने चैन की सांस ली तो वहीं सरकार ने भी इतनी बड़ी परीक्षा के आयोजन के बाद राहत ली है। दोनों का ही दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments