इंडियन आर्मी से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए गुमानीवाला, ऋषिकेश के ऋषिराम जोशी के गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वंदेमातरम, भारत माता की जय के उद्घोष से ग्रामीणों ने राष्ट्रभक्ति का जज्बा दिखाया।
मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार ऋषिराम जोशी गृहक्षेत्र अमितग्राम, गुमानीवाला पहुंचे। यहां राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक और पार्षद बिरेंद्र रमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सेना से रिटायर हुए ऋषिराम जोशी का फूल मालाओं से स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की थाप के बीच वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारे लगा रहे ग्रामीणों ने पूर्व सैनिक को सम्मानित भी किया। रिटायर सूबेदार ने सेना में बिताए अनुभव ग्रामीणों के साथ साझा किए। पार्षद बिरेंद्र रमोला ने बताया कि उनके क्षेत्र में जो भी जवान सेना से रिटायर होता है, उसका स्वागत करने की परंपरा है। मौके पर पार्षद विपिन पंत, कैप्टन चतर सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक चंडी प्रसाद तिवारी, पूर्व सैनिक विनोद सेमवाल, सोन सिंह रावत, गोविंद सिंह नेगी, धन सिंह बिष्ट, गोपाल नेगी आदि मौजूद रहे।
इंडियन आर्मी से रिटायर सूबेदार का स्वागत
RELATED ARTICLES