Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डमैराथन दौड़ में यूपी के प्रतिभागियों का रहा दबदबा

मैराथन दौड़ में यूपी के प्रतिभागियों का रहा दबदबा

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। बाखली खेल मैदान में बाबा केदारनाथ एकेडमी की ओर से आयोजित मैराथन में यूपी के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। 14 किमी दौड़ में बलिया के अनिल यादव, मेरठ के प्रिंसराज यादव और अंबेडकर नगर के रवि कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की सात किमी दौड़ में यूपी की तामसी सिंह, पिथौरागढ़ की माया कुमारी और दिल्ली की चंचल सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर 16 युवाओं की 5 किमी दौड़ में चौखुटिया के गौरव अधिकारी, यूपी के विशाल वर्मा और अल्मोड़ा के नीरज नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित किया। 40 प्लस पुरुषों की पांच किमी रन फोर फन दौड़ में अल्मोड़ा के भगवत सिंह, सल्ट के विशाल वर्मा व रानीखेत के भुवन पंत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि सेना मेडल अवार्ड प्राप्त स्व. आनसिंह की पत्नी कमला देवी ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी पिथौरागढ़ की माया कुमारी, सल्ट की कविता तडियाल, जमुना देवी और तहसीलदार विवेक राजौरी ने मशाल प्रज्ज्वलित की।
मुख्य संयोजक सेना से सेवानिवृत्त दीपक सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आयोजन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सेना मेडल प्राप्त दर्जन भर सैनिक व सामाजिक क्षेत्रों के अव्वल कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। संचालन पुष्कर नेगी ने किया। आयोजन में उमेश रावत, दिनेश फुलारा, बीडीसी सदस्य चेतना नेगी, प्रधान ज्योति परी, राजेंद्र कांडपाल, लोकेश जोशी, गोपाल जोशी, हरीश मैनाली, विशाल अटवाल, गिरधर बिष्ट आदि का विशेष योगदान रहा।
प्रतिभागियों ने बापू और शास्त्री को किया याद
सभी प्रतिभागी व आयोजकों ने मैराथन से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी। इससे पहले राष्ट्रगान हुआ। दौड़ के लिए रामपुर रूट का चयन किया गया था। इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस तड़के सुबह से ही जुट गई थी। सुबह दस बजे प्रतियोगिता संपन्न होने तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी कम रही। वाहन चालकों ने इसके लिए खुद अपनी ओर से भी सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments