Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डधारचूला में रेडक्रॉस सोसायटी खोलेगी जनऔषधि केंद्र

धारचूला में रेडक्रॉस सोसायटी खोलेगी जनऔषधि केंद्र

पिथौरागढ़। डीएम ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंधन समिति के साथ बैठक की। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों से कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने सोसायटी की वित्तीय स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया। डीएम ने धारचूला में जन औषधि केंद्र के लिए संस्तुति दी। बैठक में डीएम रीना जोशी ने रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों के लिए जैकेट खरीदने और धारचूला में जन औषधि केंद्र की स्थापना करने की संस्तुति दी। डीएम ने रेडक्रॉस सोसायटी को सदस्यों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शिविर का आयोजन कर जनपद के दिव्यांगों को उपकरण उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एमसी पंत, एसीएमओ हेमंत कुमार मर्तोलिया आदि मौजूद थे।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाएगा रेडक्रॉस
पिथौरागढ़। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी रीना जोशी की उपस्थिति में हुई बैठक में रेडक्रॉस के सचिव भगवान सिंह ने डीएम को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डीएम ने रेडक्रॉस सोसायटी से सभी क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाने और आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री के साथ ही राशन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले के धारचूला और मुनस्यारी के आपदा प्रभावित गांवों में राहत शिविर लगाकर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस पर रेडक्रॉस के चेयरमैन एमसी पंत ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर शीघ्र ही लगाए जाएंगे। रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष नवराज भैंसोड़ा ने स्कूलों, कॉलेजों में जूनियर, सीनियर रेडक्रॉस की स्थापना करने की बात कही। इस दौरान आनंद सिंह धामी, कुंदन सिंह दिगारी, सरोज जोशी, डॉ. तारा सिंह, गोविंद बल्लभ नगरकोटी, डॉ.हेमंत कुमार मर्तोलिया, मनीष पंत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments