हल्द्वानी। नगर निगम सोमवार से कुत्तों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। अभी तक नगर निगम की ओर से 98 फार्मों का वितरण किया गया। उधर निगम क्षेत्र में पाले जाने वाले अन्य पशुओं का रजिस्ट्रेशन नगर निगम एक अगस्त से शुरू करेगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि पशुओं के गले में लगने वाले प्लास्टिक टैग बन गए हैं। कहा कि आवेदनकर्ता को फार्म में कुत्ते का फोटो, मालिक का फोटो और पूरा पता देना होगा। साथ ही कुत्ते के साथ मोबाइल में एक मिनट का वीडियो भी बनाना होगा। कहा कि 200 रुपये शुल्क जमा करने के बाद ही कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। डा. कांडपाल ने कहा कि निगम क्षेत्र में पाए जा रहे अन्य पशुओं का रजिस्ट्रेशन नगर निगम एक अगस्त से शुरू करेगा। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले पशुपालक और कुत्ता पालकों पर नगर निगम जुर्माना भी लगाएगा। (माई सिटी रिपोर्टर)