Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्ड रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाया,होटल और रिक्शा स्टैंड को किया ध्वस्त

 रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाया,होटल और रिक्शा स्टैंड को किया ध्वस्त

चंपावत। पुलिस और प्रशासन की देखरेख में टनकपुर में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान रेलवे प्रशासन ने पोकलैंड और जेसीबी की मदद से रेलवे भूमि पर बने तीन मंजिले होटल और रिक्शा स्टैंड को ध्वस्त किया। अब तक रेलवे स्टेशन के पास 50 कच्चे अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा चुका है।
इज्जत नगर रेलवे मंडल के दिशा निर्देश पर टनकपुर में रेलवे की भूमि पर लंबे समय से काबिज लोगों के अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम, रेलवे पुलिस फोर्स, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण पर जेसीबी और पोकलैंड जमकर गरजी। आखिरकार रेलवे ने काफी मशक्कत के बाद तीन मंजिले होटल, एक दुकान और रिक्शा स्टैंड को ढहाया. वहीं, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं, अब रेलवे विभाग ने चिह्नित 132 अतिक्रमण को भी हटाने का दावा किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments