देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिफ्त बच्चों को रेस्क्यू करने का कार्य निरंतर जारी है। 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक भिक्षावृत्ति में लिप्त 9 बालक व 2 बालिकाओं को घंटाघर, बल्लूपुर व कावली रोड, बसंत विहार से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया। बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चार बालकों व एक बालिका को राजकीय शिशु सदन में और एक बालिका को राजकीय बालिका निकेतन में रखवाया गया। 3 बालकों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया। एक बालक को राजकीय शिशु सदन, दो बालकों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया।
जिलाधिकारी बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी
RELATED ARTICLES