काशीपुर। लगातार हो रही बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया। शुगरमिल रोड स्थित गन्ना समिति के आवासीय परिसर में पानी भरने से तीन परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पड़ा। ढेला नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना पर तहसीलदार ने मौका मुआयना कर नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
अतिवृष्टि के कारण वार्ड नंबर तीन कृष्णानगर कॉलोनी में बांसियोंवाला मंदिर रोड पर सचिन अग्रवाल की गली में कई फुट पानी भर गया। इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। कई बार सूचना देने के बाद भी निगम का कोई कर्मी वहां नहीं पहुंचा। इससे क्षुब्ध होकर गली की महिलाओं ने हंगामा किया। उन्होंने निगम प्रशासन से जल निकासी की मांग की। वहां पार्षद अनिल कुमार, मेजर विक्रम सिंह, भावना, काव्या अग्रवाल, नीतू कुमारी, रविंद्र कुमार, चंद्रमोहन खुराना, विजय सिंह, सचिन अग्रवाल, जसवीर कौर आदि थे। शुगर मिल रोड स्थित गन्ना समिति के आवासीय परिसर में तीन से चार फुट तक पानी भर गया। सूचना पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, लेखपाल सरताज खान की टीम मौके पर पहुंची। कॉलोनी में लिपिक सतीश कुमार, अनुसेवक गणेश चंद्र, चंद्रशेखर पपनै के परिजन रहते हैं। समिति के सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व टीम ने जेसीबी की मदद से पानी की निकासी करा तीनों परिवारों को समिति की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा दिया है।
तालाब में तब्दील हुआ गन्ना समिति की आवासीय परिसर, तीन परिवारों को किया रेस्कयू
RELATED ARTICLES