Friday, September 12, 2025
Homeउत्तराखण्डकर्णप्रयाग के पास चट्टान दरकने से बाइक सवार दबा, वाहनों की आवजाही...

कर्णप्रयाग के पास चट्टान दरकने से बाइक सवार दबा, वाहनों की आवजाही रोकी

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई, जिसके नीचे एक बाइक सवार के दबने की सूचना है। हादसे के चलते यहां आवाजाही रोक दी गई है। बुधवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments