Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपांच जून से बदले रूट पर चलेगी काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ

पांच जून से बदले रूट पर चलेगी काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ

पंतनगर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल को जाने वाली गाड़ी संख्या 12210 गरीब रथ एक्सप्रेस का पांच जून से रूट बदलकर संशोधित समय-सारणी के अनुसार चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन काठगोदाम से 18.15 बजे, हल्द्वानी से 18.33 बजे, लालकुआं से 19.08 बजे, रुद्रपुर सिटी से 19.42 बजे, बिलासपुर रोड से 19.57 बजे, रामपुर से 21.20 बजे, बरेली जंक्शन से 22.58 बजे, शाहजहांपुर से 00.07 बजे और लखनऊ जंक्शन से 03.05 बजे प्रस्थान कर 04.35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम को आने वाली गाड़ी संख्या 12209 गरीब रथ एक्सप्रेस को छह जून से रूट बदल कर संशोधित समय-सारणी के अनुसार चलाया जाएगा। यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल से 06.10 बजे, लखनऊ जंक्शन से 08.05 बजे, शाहजहांपुर से 10.27 बजे, बरेली जंक्शन से 11.35 बजे, रामपुर से 13.10 बजे, बिलासपुर रोड से13.34 बजे, रुद्रपुर सिटी से 13.52 बजे, लालकुआं से 14.40 बजे और हल्द्वानी से 15.20 बजे प्रस्थान कर काठगोदाम 15.40 बजे पहुंचेगी। पहले यह गाड़ी बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा जंक्शन, बहेड़ी एवं किच्छा के रास्ते चलती थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments