अल्मोड़ा। परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो से शनिवार को पांच बसें नहीं चलीं। बसों का संचालन ठप रहने से यात्री परेशान रहे। यात्रियों कोे मजबूरी में महंगा किराया देकर टैक्सियों से सफर करना पड़ा। रोडवेज स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को डिपो की अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली, बागेश्वर-बरेली, अल्मोड़ा-बागेश्वर आदि सेवाओं का संचालन ठप रहा। बसें न चलने पर टनकपुर, लमगड़ा, बेतालघाट, दिल्ली, बागेश्वर आदि स्थानों को जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों ने पूछताछ काउंटर में पूछताछ की तो पता चला कि चालकों की कमी की वजह से आज कई सेवाएं स्थगित हैं। कई यात्री केमू की बस या फिर टैक्सियों से गंतव्य को रवाना हुए। रोडवेज स्टेशन में पेयजल की बेहतर व्यवस्था नहीं है। प्यूरीफायर तक नहीं है इससे यात्रियों को पेयजल नहीं मिल पाता है। कई बार यात्रियों को बाजार से बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है। इससे उन पर आर्थिक बढ़ता है।
दीवान सिंह मेहरा, अल्मोड़ा
स्टेशन के शौचालय में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है जिस कारण यात्रियों को अधिक परेशानी होती है। महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। यात्री लंबी यात्रा कर स्टेशन में आते हैं लेकिन यहां सुविधाएं न होने से उन्हें परेशानी होती है। – नंदन सिंह रावल, अल्मोड़ा