वॉल्वो बस में यात्रियों से ज्यादा पैसा लेकर कम टिकट देने के मामले में निगम प्रबंधन ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच बैठा दी गई है। एक अन्य कंडक्टर पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। दरअसल, निगम के एमडी रोहित मीणा से पिछले सप्ताह एक वॉल्वो बस के कंडक्टर ने देहरादून का किराया लेकर मुजफ्फरनगर का टिकट दिया था, जिस पर कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया था उसके बाद से परिवहन निगम के सचल दस्ते लगातार जांच कर रहे हैं। दो दिन पहले दो वॉल्वो बसों में ऐसे ही मामले सामने आए थे। इनमें यात्रियों से अधिक पैसा लेकर कम किराये का टिकट थमाया गया था। एक मामले में आरोपी कंडक्टर सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।वहीं, दूसरी बस के कंडक्टर पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। दोनों मामलों की जांच जारी है। निगम के एमडी रोहित मीणा पहले ही सभी मातहतों को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि किसी भी बस में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वर्कशॉप के डीजल टैंक हुए साफ
रोडवेज वर्कशॉप में डीजल टैंक में पानी आने के मामले में इंडियन ऑयल कारपोरेशन की टीम ने काम पूरा कर दिया है। टीम ने टैंक को साफ कर इसके लीकेज प्वाइंट को भी पकड़ लिया है। परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक टैंक में पानी तो था लेकिन तेल भी पूरा निकला है। हालांकि इस पानी की वजह से दो बसों को हुए नुकसान को लेकर निगम, तेल कंपनी की जिम्मेदारी तय करेगा। अभी निगम प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
यात्रियों से ज्यादा वसूली करने वाला रोडवेज कंडक्टर सस्पेंड, एक और पर लटकी कार्रवाई की तलवार
RELATED ARTICLES