Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखण्डकन्याश्री प्रोजक्ट के तहत रोटरी क्लब गरीब, मेधावी छात्राओं को बांटेगा साइकिल

कन्याश्री प्रोजक्ट के तहत रोटरी क्लब गरीब, मेधावी छात्राओं को बांटेगा साइकिल

हल्द्वानी। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट कन्या श्री प्रोजेक्ट के तहत एक जुलाई को सरकारी स्कूलों की नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की गरीब मेधावी छात्राओं को साइकिल देगा। क्लब के डीजीई पवन अग्रवाल, सीडीएस राज मल्होत्रा और योजना के प्रमुख अनुराग सिंह के नेतृत्व में रोटेरियन इस कार्य में जुटे हैं।
यह जानकारी रोटरी क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष श्रीष पाठक ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब अपने 26 रोटरी डिस्ट्रिक्ट में योजना के तहत चार हजार साइकिल बांटेगा। उत्तराखंड में योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में खंड शिक्षा अधिकारी से मांगी गई सूची के आधार पर सरकारी विद्यालयों की 50 जरूरतमंद छात्राओं को एक जुलाई को साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं का चयन कर लिया गया है। क्लब के सचिव सुनील जोशी ने बताया कि क्लब के सदस्यों की ओर से एकत्रित धनराशि से साइकिल दी जाएगी। इस मौके पर विनोद गड़कोटी, प्रवींद्र कुमार रौतेला (असिस्टेंट गवर्नर), रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष वीके शर्मा, एमसी डालाकोटी, आरएस कालाकोटी, प्रेम मदान, अनिल जोशी, मनोज साह, अशोक मित्तल मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments