काशीपुर। कोसी नदी से हो रहा अवैध खनन रोकने के लिए जिला रामपुर यूपी की सीमा वाले कार्यक्षेत्र के राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने बुधवार को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने खनन क्षेत्र की पैैमाइश कर एक डंपर और दो ट्रैक्टर जब्त किए। अज्ञात अवैध खनन कर्ता पर सवा करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राजस्व और पुलिस की टीमों ने दभौरा एहतमाली गांव के पास कोसी नदी में छापा मारा। वहां काफी बड़े क्षेत्र में अनाधिकृत खनन होना पाया गया। टीम ने मौके पर अवैध खनन क्षेत्र की फोटोग्राफी और पैमाइश कराई। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नपाई के आधार पर अवैध खनन के आरोपी पर सवा करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई। इसकी रिपोर्ट डीएम कार्यालय में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि कोसी नदी में हो रहा अवैध खनन रोकने के लिए रामपुर की स्वार तहसील और काशीपुर तहसील के अधिकारियों की ओर से निरंतर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार यूसुफ अली, नायब तहसीलदार भुवन चंद आर्य, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसडीएम (स्वार) सचिन राजपूत, सीओ रवि खोखर आदि थे।
अवैध खनन करने के आरोपी पर सवा करोड़ रुपये का जुर्माना
RELATED ARTICLES