संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या गाड़ी से जुड़ा कोई भी काम करवाने खुद ही आना होगा। दलालों या किसी अन्य व्यक्ति के हाथ फाइल भेजने पर आपका काम नहीं होगा। आरटीओ प्रशासन ने कार्यालय में दलालों का दखल खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। इसी के साथ आरटीओ में काम करवाने आने वालों के अलावा अन्य लोगों के वाहनों के परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
एआरटीओे प्रशासन विमल पांडे ने बताया कि विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन हैं। लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सिर्फ टेस्ट देने और सत्यापन के लिए कार्यालय आना होता है। इसके अलावा टैक्स जमा कराने की सुविधा भी ऑनलाइन है। ऐसे में लोगों को काम कराने के लिए किसी बाहरी व्यक्ति की जरूरत नहीं है। लोगों की सहायता के लिए प्रशासनिक भवन में हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। ऐसे में लोग अपने काम के लिए स्वयं ही आएं। अगर किसी भी अनुभाग में काम को लेकर कोई परेशानी होती है तो समस्या लेकर सीधा अधिकारियों से मिल सकते हैं। एआरटीओ पांडे ने बताया कि कार्यालय परिसर में बाहरी वाहनों की भीड़ से अव्यवस्था हो रही थी। ऐसे में जो लोग अपना काम करवाने कार्यालय आते हैं तो उनको वाहन खड़ा करने की जगह नहीं मिलती है। ऐसे में कार्यालय के गेट पर पूछताछ के बाद ही वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।
आरटीओ: दलालों को फाइल सौंपी तो नहीं होगा काम
RELATED ARTICLES