Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डअफसरों के न पहुंचने पर रुद्रपुर बीडीसी की बोर्ड बैठक रद्द

अफसरों के न पहुंचने पर रुद्रपुर बीडीसी की बोर्ड बैठक रद्द

रुद्रपुर। बीडीसी बोर्ड बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने से गुस्साए बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने धरना देते हुए अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। हंगामे की सूचना पर सीडीओ बोर्ड बैठक में पहुंचे लेकिन 15 मिनट बाद वह भी अचानक चले गए। इसके बाद सदस्यों व ग्राम प्रधानों के आक्रोश को देखते हुए बोर्ड बैठक रद्द करनी पड़ी। रुद्रपुर ब्लॉक कार्यालय परिसर स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के निर्माणाधीन सभागार में मंगलवार सुबह 11 बजे से बीडीसी की बोर्ड बैठक शुरू होनी थी लेकिन दोपहर 12 बजे तक एक भी जिलास्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचा। क्षेत्र की समस्याएं सुनने के लिए सिर्फ ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा के ही मौजूद होने से आक्रोशित बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने बैठक के बहिष्कार का एलान कर दिया। बीडीओ गंगागिरी गोस्वामी ने उन्हें समझाने प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसी बीच बैठक में पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अधिकारियों की गैरमौजूदगी को गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि वह इसकी लिखित शिकायत डीएम से करेंगे। उन्होंने कहा कि वह देहरादून से लौटे हैं और सफर की थकान के बावजूद बैठक में पहुंचे हैं। बैठक के बहिष्कार की सूचना पर सीडीओ विशाल मिश्रा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वहां पहुंचे।
उन्होंने बीडीसी सदस्यों को समझाते हुए कहा कि बैठक से नदारद अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और लापरवाही साबित होने पर उनका एक दिन का वेतन रोका जाएगा। सीडीओ के आश्वासन के बाद बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ गए लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक सीडीओ के बोर्ड बैठक से उठकर जाने के बाद फिर से सदस्यों और प्रधानों का गुस्सा भड़क गया और वे धरने पर बैठ गए। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख के पति विपिन जल्होत्रा भी धरने पर बैठे। कुछ देर धरना देने के बाद बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान सभागार से बाहर निकल गए जिस पर बोर्ड बैठक को रद्द करना पड़ा। बीडीओ ने कहा कि अधिकांश अधिकारी देहरादून में दो दिवसीय कार्यशाला में गए हुए हैं, संभवत: इसी कारण बैठक में नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पंतनगर में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी के कार्यक्रम के चलते सीडीओ को बैठक से जाना पड़ा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments